Ho Halla SpecialUttar Pradesh

ट्रेन रोककर रेलवे की टीम ने गर्भवती महिला का कराया सुरक्षित प्रसव,जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य

01 अक्टूबर , 2024:

रेल कर्मियों के इस कार्य की लोगो मे खूब हो रही चर्चा, मंडल रेल प्रबंधक ने सराहना की

वाराणसी, नई दिल्ली से जयनगर जाने वाली 12562 स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस के जरनल बोगी में नई दिल्ली से छपरा के लिए सवार प्रसव पीड़ा से तड़प रही गर्भवती महिला का रेलवे की टीम ने सुरक्षित प्रसव करा कर ट्रेन को रवाना किया। बिहार की रहने वाली गर्भवती महिला यात्री 21 वर्षीय किरन देवी स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में सफर कर रही थी। इस बीच उसे वाराणसी स्टेशन से पहले प्रसव पीड़ा होने लगी।

गार्ड बोगी से सटे जरनल बोगी में सफर कर रहे यात्रियों ने इसकी सूचना रेल मदद से वाराणसी के वाणिज्य कंट्रोल को दी। सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल और चिकित्सकीय टीम को अलर्ट कर दिया गया। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही वाराणसी स्टेशन पहुंची सीनियर डिविजनल मेडीकल ऑफिसर डॉ मोनिका शुक्ला के साथ पैरामेडिकल टीम ने जरनल बोगी में चढ़कर सबसे पहले सीट को चादर से घेर दिया। फिर चिकित्सा टीम प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला की डिलीवरी कराने में लग गईं। थोड़ी देर के बाद डॉ मोनिका शुक्ला और मुख्य नर्सिंग अधीक्षक इन्दु कुमारी की टीम ने आकस्मिक चिकित्सा प्रदान कर सुरक्षित प्रसव से संबंधित सभी कार्यवाही पूरा कर सुरक्षित प्रसव कराने में सफल रही।

महिला ने स्वस्थ्य बालक को जन्म दिया जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य थे। इस बीच स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन प्रसव होने तक वाराणसी स्टेशन पर रुकी रही। सीनियर डिविजनल मेडीकल ऑफिसर डॉ मोनिका शुक्ला ने बताया कि प्रसव के बाद महिला को बेहतर चिकित्सा के लिए रेलवे अस्पताल चलने की सलाह दी गई लेकिन महिला और उसके परिवार के लोग ट्रेन से उतरने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद दोबारा उनकी जांच कर कुछ दवा दी गई। सभी आवश्यक मेडिकल कार्यवाही पूरा कर जच्चा-बच्चा दोनों का स्वस्थ्य पड़ताल कर महिला यात्री को आगे छपरा की यात्रा के लिए एक विदा किया गया।

रेलवे के मेडिकल टीम के इस कार्य की काफी चर्चा हो रही है। मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए मेडिकल टीम को बधाई दी है और कहा की भारतीय रेल अपने सभी उपभोक्ताओं यथासंभव ध्यान रखती है। छपरा निवासी किरन देवी ने बताया कि उसके पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं। दिल्ली के डॉक्टर ने कहा था कि बच्चा होने में अभी करीब पांच दिन का समय है। इसको लेकर वह सभी दिल्ली से अपने घर छपरा जा रहे थे। इसी बीच ऐसा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button