01 अक्टूबर , 2024:
सुल्तानपुर, सोमवार को लखनऊ-वाराणसी रेल ट्रैक पर बड़ी घटना हुई। यहां ट्रेन की चपेट में आने से दो किशोरियों की मौत हो गई है। दोनों ट्रैक के पास बकरियां चरा रही थी। एक ही गांव में दो किशोरियों की मौत से कोहराम मच गया है। घटना चांदा कोतवाली अंतर्गत कसईपुर गांव की है। जानकारी के अनुसार चांदा थाना अंतर्गत कसईपुर गांव के दलित बस्ती की निवासी रानी (15) पुत्री रामहित व पूनम (16) पुत्री राम नाथ सोमवार को बकरी चराने गई हुई थी।
गांव से निकलकर दोनों किशोरियां रेलवे ट्रैक के पास पहुंच गई। इसी बीच ट्रेन गुजरी जिसके चपेट में आने से दोनों की घटना स्थल पर मौत हो गई। ये सूचना दोनों के घर पहुंची तो दोनों ही घरों में मातम पसर गया। उधर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना चांदा कोतवाली व आरपीएफ टीम को दी। कोतवाली चांदा पुलिस ने घर पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया।
पंचनामा भर कर दोनों किशोरियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि मृतका दोनों किशोरियों के पिता मजदूरी करते हैं। वही मृतका रानी कक्षा नौ और पूनम कक्षा दस की छात्रा थी।