ReligiousUttar Pradesh

राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा: जल कलश यात्रा से उठीं आस्था की लहरें, आचार्यों ने शुरू किए अनुष्ठान

अयोध्या, 3 जून 2025:

यूपी के अयोध्या धाम स्थित रामलला मंदिर में पांच जून को प्रथम तल पर रामदरबार व परकोटा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जल कलश यात्रा निकालकर पूरी श्रद्धा के साथ अनुष्ठानों का शुभारंभ हुआ। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए आचार्य अनुष्ठान में हिस्सा ले रहे है। मंदिर में मंत्रोच्चार के बीच राम रक्षा स्तोत्र का पाठ गूंज रहा है। इस बीच ट्रस्ट ने प्रथम तल की मनमोहक तस्वीर भी जारी की है।

श्री राम जन्मभूमि परिसर में रामलला मंदिर में अष्ट देवालयों में मंगलवार से अनुष्ठान शुरू होने से पूर्व तमाम संत आचार्य, न्यासी व हजारों लोगों का जनसमूह सरयू के तट पर जुटा। यहां विधि विधान से मां सरयू की पूजा अर्चना कर से मंगल जल कलश यात्रा निकाली गई। एक किलोमीटर लंबी इस कलश यात्रा में भारी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश रखकर श्री राम के उद्घोष से अयोध्या के रास्तों से गुजरकर मंदिर पहुंचीं।

मंगलवार को रामदरबार व परकोटे के मंदिरों की पांच जून को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के लिए पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, यज्ञ मंडप पूजन, ग्रह योग, अग्निस्थापन, वन, कर्म कुटी, जलाधिवास अनुष्ठान आदि की शुरुआत हुई। इसमें यज्ञ मंडप के सामने ढाई घंटे तक प्रायश्चित पूजन हुआ। इसी विधान के तहत मूर्तियों का शुद्धीकरण किया गया। अनुष्ठान में अयोध्या के आचार्य पंडित प्रवीण शर्मा, पंडित इंद्रदेव मिश्र, वाराणसी के आचार्य जयप्रकाश त्रिपाठी, उपाचार्य चंद्रभानु शर्मा (दिल्ली) और अमरनाथ ब्रह्मा (बस्ती) के साथ 101 पुजारियों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button