
लखनऊ, 1 अप्रैल 2025:
गाजियाबाद के लोनी में विगत दिनों कलश यात्रा के दौरान हुई घटना को लेकर भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर मंगलवार को बगावती तेवर में नजर आए। अपने फटे कुर्ते के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के बाद लखनऊ पहुंचे विधायक ने प्रेस वार्ता कर अपनी सरकार को निशाने पर लिया। विधायक ने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार के आरोप लगाए।
“मुझे हटाने के लिए चलाया जा रहा अभियान”
विधायक गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में एक खास नैरेटिव सेट किया जा रहा है, ताकि जनहित की आवाज उठाने वालों को चुप कराया जा सके। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ विधायकों से मेरे खिलाफ अभियान चलवाया जा रहा है, जो जनता के साथ अन्याय है।
“भ्रष्टाचार में लिप्त हैं अधिकारी”
गुर्जर ने आरोप लगाया कि प्रदेश के अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और जनप्रतिनिधियों की बात सुनने के बजाय उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब विधायक जनता की समस्याओं को उठाते हैं, तो मीडिया इसे मुख्यमंत्री के विरोध के रूप में प्रस्तुत करता है, जिससे पूरे प्रदेश के विधायक और जनता परेशान हैं।
“मेरा नार्को टेस्ट कराया जाए”
गुर्जर ने कहा कि जनता की आवाज उठाने की वजह से अधिकारियों द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है और उन्हें मुख्यमंत्री का विरोधी बताकर उनकी बातों को गलत साबित किया जा रहा है। उन्होंने चुनौती दी कि यदि वे गलत हैं, तो उनका नार्को टेस्ट कराया जाए।
“मीडिया सच्चाई दिखाए”
उन्होंने मीडिया से अपील की कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में उनके साथ हो रहे अन्याय की सच्चाई को उजागर करें।