Uttar Pradesh

क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की हुई सगाई, राजनीति व खेल जगत के दिग्गज रहे मौजूद

लखनऊ, 8 जून 2025:

 

चर्चित क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की रविवार को लखनऊ के पांच सितारा होटल ‘द सेंट्रम’ में सगाई हुई। इस भव्य आयोजन में राजनीति और क्रिकेट जगत की कई चर्चित हस्तियां शामिल हुईं।

रिंकू और प्रिया ने एक-दूसरे का हाथ थामकर समारोह स्थल में एंट्री की और स्टेज पर रस्मों के अनुसार रिंग सेरेमनी पूरी की। रिंकू ने प्रिया को अंगूठी पहनाई, जिससे वह भावुक हो गईं। इस खास पल में रिंकू ने उन्हें संभाला। दोनों ने मंच पर हाथ उठाकर अपने प्यार का इजहार किया और सभी मेहमानों का धन्यवाद किया।

इस मौके पर प्रिया ने पिंक कलर का डिजाइनर लहंगा पहना था, जबकि रिंकू शेरवानी में नजर आए। प्रिया ने रिंकू को कोलकाता से मंगाई गई खास डिजाइनर रिंग पहनाई, जबकि रिंकू ने प्रिया को मुंबई से लाई गई अंगूठी पहनाई। दोनों की शादी 18 नवंबर को वाराणसी में होनी है।

सगाई से पहले दोनों ने होटल परिसर में प्री-इंगेजमेंट फोटोशूट भी कराया, जिसमें दोनों ट्रेडिशनल परिधानों में नजर आए। रिंकू की सफेद शेरवानी और प्रिया का हल्के गुलाबी रंग का लहंगा खास आकर्षण का केंद्र रहे।

राजनीति और क्रिकेट जगत की दिग्गज हस्तियां रहीं मौजूद

इस खास अवसर पर सपा के अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव, जया बच्चन, सांसद रामगोपाल यादव, पूर्व सांसद सुशीला सरोज सहित कई राजनेता मंच पर पहुंचे और नवविवाहित जोड़े को बधाई दी। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, पूर्व क्रिकेटर पीयूष चावला, प्रवीण कुमार सहित खेल जगत की हस्तियां भी समारोह में उपस्थित रहीं। अखिलेश यादव व अन्य प्रमुख लोगों ने रिंकू और प्रिया के साथ फोटो खिंचवाए और परिवारजनों से मुलाकात की। प्रिया सरोज के पिता एवं सपा विधायक तूफानी सरोज ने मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया और इस खुशी के मौके को यादगार बनाया।

रिंकू सिंह की जिंदगी में खास मोड़

रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर क्रिकेट जगत में जबरदस्त पहचान बनाई थी। उसी पारी के बाद उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ। अब उनकी निजी जिंदगी में यह नया अध्याय भी चर्चा का विषय बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button