Education

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2025 : एडमिट कार्ड जारी, 5 जून से 23 जून तक होंगी परीक्षाएं

 

नई दिल्ली, 1 जून 2025:

रेलवे में नौकरी का इंतजार कर रहे लाखों युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा 2025 (Non-Technical Popular Category–NTPC) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे अपने क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

आरआरबी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, एनटीपीसी स्नातक स्तरीय परीक्षा का आयोजन 5 जून से 23 जून 2025 के बीच किया जाएगा। यह परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी।

एडमिट कार्ड और परीक्षा शहर की जानकारी

परीक्षा की तिथि से 4 दिन पहले उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड संबंधित क्षेत्रीय वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें।

फिलहाल आरआरबी ने परीक्षा शहर की सूचना पर्ची (City Intimation Slip) जारी कर दी है, जिससे उम्मीदवार यह जान सकते हैं कि उनका परीक्षा केंद्र किस शहर में स्थित होगा। इससे उन्हें यात्रा की योजना बनाने में आसानी होगी। सटीक परीक्षा स्थल, तिथि और समय की जानकारी एडमिट कार्ड पर मिलेगी।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

-सबसे पहले अपनी क्षेत्रीय RRB की वेबसाइट (जैसे rrbmumbai.gov.in, rrbcdg.gov.in आदि) पर जाएं।
-होमपेज पर दिए गए ‘Download NTPC Admit Card 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
-अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करें।
-स्क्रीन पर दिखाई दे रहे एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट ले लें।

परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड और वैध पहचान पत्र साथ ले जाना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button