
संभल,13 जनवरी 2025
उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी में ऐतिहासिक बावड़ी पर अतिक्रमण और फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। यहां 150 साल पुरानी बावड़ी के आसपास की जमीन को फर्जी वसीयत के जरिए 114 प्लॉट में बेच दिया गया। इस जमीन पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को प्लॉट बेचकर नई कॉलोनी, “नया मुगलपुरा,” विकसित कर दी गई। डीएम राजेंद्र पेन्सिया और एसपी कृष्ण बिश्नोई की जांच में खुलासा हुआ कि इस स्थल पर तीन मंजिला बावड़ी, कुआं, और एक सुरंग है, जो 1857 की क्रांति के समय की मानी जा रही है।
इस मामले में गुलनाज बी नामक महिला का मकान भी प्रशासन द्वारा तोड़ दिया गया। गुलनाज ने 2016 में आमना बेगम से यह जमीन खरीदी थी और निर्माण की अनुमति भी ली थी। प्रशासन का दावा है कि यह मकान अवैध था और पहले भी नोटिस जारी किया गया था। शुक्रवार शाम को मकान खाली कराने के नोटिस के कुछ घंटों बाद ही बुलडोजर से कार्रवाई की गई। वहीं, डीएम ने बावड़ी की खुदाई फिलहाल रोक दी है, और पुलिस व इंटेलिजेंस एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई हैं।






