Lucknow City

संस्कार सप्ताह : ‘रन फॉर हेल्थ’ में दौड़े युवा…पूर्व मंत्री ने दिलाया नशे से दूर रहने का संकल्प

नशा मुक्त समाज और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हुई इस दौड़ में पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर और विधायक जय देवी कौशल ने दिया स्वस्थ समाज का संदेश

प्रमोद कुमार

मलिहाबाद (लखनऊ), 27 नवंबर 2025:

राजधानी लखनऊ में मलिहाबाद स्थित नबीपनाह गांव में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा संस्कार सप्ताह के तहत रन फॉर हेल्थ, नशा मुक्त मिनी क्वार्टर मैराथन का आयोजन किया गया। नशा मुक्त समाज और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हुई इस दौड़ में बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं और बच्चों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मलिहाबाद की विधायक जय देवी कौशल ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर शामिल हुए। उन्होंने भगवान श्रीरामचंद्र के चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की तथा हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया।

विभिन्न आयु वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में बीकेटी के रवि कुमार पाल प्रथम, पंकज यादव द्वितीय और प्रदीप तृतीय स्थान पर रहे। इसके अलावा दस अन्य प्रतिभागियों को भी नकद पुरस्कार, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

समापन समारोह में कौशल किशोर ने कहा कि नशा समाज को कमजोर कर रहा है, इसलिए युवा पीढ़ी को इससे दूर रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से जीवन भर नशा न करने का सामूहिक संकल्प भी दिलवाया। आयोजकों ने बताया कि संस्कार सप्ताह के दौरान क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर नशा मुक्ति अभियान, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर और संस्कार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम में विहिप के प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप सिंह, विभाग मंत्री भूपेंद्र कुमार, सह जिला मंत्री सुशील कुमार रावत, जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार रावत सहित बजरंग दल के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। ग्रामीण नबीपनाह के ग्राम प्रधान राजू सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान प्रकाश सिंह और सैकड़ों ग्रामीणजन भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button