Uttar Pradesh

दिल्ली-NCR और बुलंदशहर समेत यूपी के कई जिलों में स्कूल बंद, वायु प्रदूषण का बढ़ा खौफ

बुलंदशहर,19 नवंबर 2024

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण और खतरनाक स्मॉग का असर यूपी के बुलंदशहर पर भी पड़ा है। जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने नर्सरी से 12वीं तक के सभी सरकारी, गैर-सरकारी स्कूल और कोचिंग सेंटर बंद करने का आदेश जारी किया है। यह फैसला छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। स्कूलों और कोचिंग सेंटरों को ऑनलाइन क्लास चलाने के निर्देश दिए गए हैं, और यह आदेश मदरसों पर भी लागू होगा।

जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को राजधानी लखनऊ में अधिकत एक्यूआई 400 के करीब पहुंच चुका है। गाजियाबाद में खतरे के निशान के पार यानि 419 और नोएडा में इसका स्तर 424 तक आ गया है। आगरा में 223, मुजफ्फरनगर में 284 है। वहीं इस समय देश की राजनाधी दिल्ली का अधिकतम एक्यूआई 463 यानि गंभीर स्तर पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button