Uttar Pradesh

लखीमपुर खीरी में उफनाई शारदा : करसौर गांव पर संकट, दो मकान नदी में समाए, ग्रामीणों की डीएम से गुहार

लखीमपुर खीरी, 7 जुलाई  2025:

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में शारदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से एक बार फिर कटान शुरू हो गई है। इस कटान की जद में बिजुआ ब्लॉक का करसौर गांव आ गया है, जहां अब तक दो मकान नदी में समा चुके हैं। गांव की लगभग तीन हजार की आबादी पर संकट गहराता जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

ग्रामीणों ने गांव को बचाने की गुहार जिला प्रशासन से लगाई है। कटान की समस्या को लेकर सोमवार को सपा के सांसद उत्कर्ष वर्मा ग्रामीणों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे और डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल से मुलाकात की। सांसद ने बताया कि करसौर गांव पूरी तरह से कटान के मुहाने पर है। समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो पूरा गांव नदी में समा सकता है।

करसौर गांव में कई महत्वपूर्ण सरकारी सुविधाएं हैं, जिनमें दो सरकारी विद्यालय, विद्युत उपक्रम और जल विभाग की पानी की टंकी शामिल हैं। ये सभी अब कटान के कारण खतरे में हैं। ग्रामीणों ने डीएम से कहा कि अगर समय पर कार्रवाई नहीं हुई, तो उनके घर, जमीन और जीवन सब कुछ नदी में बह जाएगा। उन्होंने प्रशासन से जल्द कटान रोकने की व्यवस्था करने की मांग की है। इस दौरान दर्जनों ग्रामीण डीएम कार्यालय में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button