ReligiousUttar Pradesh

सावन के पहले सोमवार पर महादेवा में जुटेंगे शिवभक्त, बाराबंकी-बहराइच रोड पर डायवर्जन लागू

बाराबंकी, 13 जुलाई 2025:

यूपी के बाराबंकी जिले में रामनगर स्थित लोधेश्वर महादेवा मंदिर में कल सावन के पहले सोमवार को जुटने वाली भारी भीड़ को लेकर पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू कर दिया है। लखनऊ से गोंडा-बहराइच मार्ग पर बसे बाराबंकी जिले की तरफ आने-जाने वाले वाहनों को रविवार को अपराह्न 3 बजे से सोमवार को मेला समाप्ति तक बदले हुए मार्गों से जाना पड़ेगा।

पुलिस ने रूट डायवर्जन कर लोगों से श्रावण मास की धार्मिक आस्थाओं का सम्मान करते हुए संयम एवं नियमों का पालन करने की अपील की है। बदले हुए मार्गों का डायवर्जन प्लान कुछ ऐसे रखा गया है।

डायवर्जन प्लान-

– गोण्डा व बहराइच जिले की ओर से बाराबंकी- लखनऊ आने वाले छोटे वाहन थाना रामनगर क्षेत्र के चौका घाट से मरकामऊ, बदोसराय, सफदरगंज से मुख्य मार्ग अयोध्या-लखनऊ मार्ग पर आकर लखनऊ की तरफ जा सकेंगें।

– लखनऊ से गोण्डा व बहराइच की ओर जाने वाले भारी वाहन चौपुला तिराहे से लखनऊ अयोध्या मुख्य मार्ग से जनपद अयोध्या होकर गोण्डा व बहराइच जा सकेंगें।

– लखनऊ से जनपद गोण्डा व बहराइच की ओर जाने वाले हल्के वाहन सफदरगंज, बदोसराय चौराहा से मरकामऊ तिराहा होते हुये चौकाघाट होकर जा सकेंगें। कांवड़ियों की अधिक संख्या होने पर सभी वाहन किसान पथ से सीतापुर चहलारी ब्रिज से बहराइच की तरफ़ डायवर्ट किये जाएंगे।

– बाराबंकी शहर के प्रवेश मार्ग हिंद हास्पिटल, असैनी मोड, हैदरगढ़ ओवर ब्रिज, पल्हरी ओवर ब्रिज, तथा चौपुला से बाराबंकी शहर में भारी वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा

– एफसीआई गोदाम देवा मार्ग से बाराबंकी शहर से होकर जाने वाले भारी वाहन शहर में नहीं प्रवेश करेंगे, ये वाहन देवा मामा नहर पुल से, माती चौकी, होते हुए मटियारी से लखनऊ की ओर जायेंगे।

– बाराबंकी शहर से होकर एफसीआई गोदाम देवा आने वाले भारी वाहन लखनऊ मटियारी से माती चौकी, होते हुए देवा मामा नहर पुल से एफसीआई गोदाम जायेंगे।

– बाराबंकी शहर ,कस्बा फतेहपुर , फूलपुर चौराहा थाना मोहम्मदपुरखाला व सूरतगंज की तरफ से रामनगर की ओर आने वाले भारी वाहनों को रामनगर की ओर प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

गैर जिलों के लिए वाहनों का डायवर्जन

– बहराइच, श्रावस्ती व बलरामपुर से सीतापुर व लखनऊ जाने वाले भारी वाहन बहराइच के टिकोरा मोड़ से चहलारी घाघरा पुल से रेउसा से विसवा जनपद सीतापुर की ओर जा सकेंगे

– बहराइच से लखनऊ आने वाले छोटे वाहनों को बहराइच के चहलारी घाघरा पुल से रेउसा चौराहा से महमूदाबाद से बड्डूपुर, कुर्सी होकर लखनऊ को जाने दिया जाएगा

व्यापारियों के माल वाहनों का समय भी तय

– बाराबंकी शहर के व्यापारियों के माल को लाने वाले वाहनों को रात 11 बजे से सुबह 4 बजे के बीच एंट्री दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button