यूपी में विधायक को थप्पड़ मारना पड़ा महंगा चार का पार्टी से निष्कासन

thehohalla
thehohalla

लखनऊ 15 अक्टूबर 2014

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बीजेपी विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मारने के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा निर्णय लेते हुए चार लोगों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

Contents
लखनऊ 15 अक्टूबर 2014पिछली 9 अक्टूबर को जिला अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के चुनाव नामांकन प्रक्रिया के दौरान विधायक के साथ मारपीट की गई थी। इस संबंध में विधायक की पिटाई करने वाले अवधेश सिंह, उनकी पत्नी पूर्व सभापति पुष्पा सिंह, अनिल यादव और ज्योति शुक्ला को पार्टी से निकाल दिया गया है।यह जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि यह कृत्य घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। ऐसे में यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के निर्देशानुसार चारों को पार्टी से निकाल दिया गया।लखीमपुर के विधायक योगेश वर्मा ने इंसाफ की दरकार के लिए कल यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात की थी। उसके बाद देर रात यह एक्शन लिया गया।

पिछली 9 अक्टूबर को जिला अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के चुनाव नामांकन प्रक्रिया के दौरान विधायक के साथ मारपीट की गई थी। इस संबंध में विधायक की पिटाई करने वाले अवधेश सिंह, उनकी पत्नी पूर्व सभापति पुष्पा सिंह, अनिल यादव और ज्योति शुक्ला को पार्टी से निकाल दिया गया है।

यह जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि यह कृत्य घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। ऐसे में यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के निर्देशानुसार चारों को पार्टी से निकाल दिया गया।
लखीमपुर के विधायक योगेश वर्मा ने इंसाफ की दरकार के लिए कल यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात की थी। उसके बाद देर रात यह एक्शन लिया गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *