हैदराबाद,29 अक्टूबर 2024
दृष्टिबाधित बुजुर्ग दंपती के बेटे की चार दिन पहले हुई मौत का पता तब चला जब पड़ोसियों ने घर से आती बदबू की सूचना पुलिस को दी। बुजुर्ग दंपती अपने बेटे की लाश के साथ चार दिन तक घर में रहे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस के अनुसार, दृष्टिबाधित बुजुर्ग दंपति का 30 साल का छोटा बेटा उनकी देखरेख करता था। उसकी मौत घर में हुई, लेकिन दंपति को इसकी जानकारी नहीं थी। चार दिनों तक बेटे की लाश के साथ रहने के कारण उनकी हालत भी बिगड़ गई। जब पुलिस ने पड़ोसियों की सूचना पर घर में दाखिल होकर देखा, तो दंपती अर्द्ध-चेतन अवस्था में जमीन पर पड़े मिले। दंपति अपने बेटे को खाने और पानी के लिए आवाज़ लगाते रहे, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। पुलिस ने उन्हें खाना और पानी दिया और बड़े बेटे को सूचित किया, जो शहर के दूसरे इलाके में रहता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।