DelhiEntertainment

400 से अधिक फिल्मों में काम करने वाले साउथ एक्टर गणेश ने दिल्ली में ली अंतिम सांस, साउथ सुपरस्टार्स ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली, 10 नबंवर 2024

तमिल फिल्मों के मशहूर एक्टर गणेश का दिल्ली में निधन हो गया है। 80 साल की उम्र में बीती रात एक्टर ने अंतिम सांस ली। उनके बेटे महा देवन ने सोशल मीडिया पर निधन की खबर की जानकारी दी। एक्टर के निधन से उनका परिवार सदमे में हैं। बता दें, गणेश ने 1964 से 1974 तक भारतीय वायु सेना के साथ एक दशक लंबे कार्यकाल के बाद एक्टिंग में अपना करियर शुरू किया। दिवंगत अभिनेता को सोशल मीडिया पर रजनीकांत जैसे कई सुपरस्टार्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। रजनीकांत ने एक्स पर दिल्ली गणेश को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने तमिल में लिखा, ‘मेरे दोस्त दिल्ली गणेश एक बेहतरीन इंसान और एक उल्लेखनीय अभिनेता थे। उनके निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। मैं उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति।’

सुपरस्टार्स ने दी श्रद्धांजलि

थलपति विजय ने अपने राजनीतिक दल तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) के एक्स हैंडल के जरिए अभिनेता के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की, ‘दिग्गज अभिनेता श्री दिल्ली गणेश के स्वास्थ्य समस्याओं के कारण निधन की खबर गहरा दुख लाती है। 40 से अधिक वर्षों में विभिन्न भूमिकाओं में 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय करने के बाद, उनका अचानक निधन तमिल फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति है। मैं उनके शोकाकुल परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।’

करीब 400 फिल्मों में किया काम

दिवंगत तमिल अभिनेता दिल्ली गणेश का असली नाम गणेश था, लेकिन स्टेज नेम दिल्ली गणेश उन्हें फिल्म मेकर बालाचंदर ने दिया था। गणेश के बाद फिल्म ‘पैटिना प्रवेशम’ (1976) से एक्टिंग में ब्रेक लिया था। अपने पूरे एक्टिंग करियर में गणेश ने तमिल, तेलुगु और मलयालम सिनेमा की 400 से अधिक फिल्मों में काम किया था। अंतिम बार उन्हें 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘इंडियन 2’ में भी देखा गया था। इसके अलावा वे टीवी शोज और शॉर्ट मूवीज में भी नजर आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button