अनमोल शर्मा
मेरठ, 29 मई 2025:
यूपी के मेरठ जिले में समाजवादी पार्टी कार्यालय में हुई बैठक चर्चा में छाई रही। यहां समीक्षा के लिए पूर्व मंत्री जुगल किशोर पहुंचे थे बैठक में मुठ्ठी भर लोग जमा हुए तो जिलाध्यक्ष का पारा हाई हो गया और आपा खोते हुए विधायकों का नाम लेकर बस दिल्ली लखनऊ की राजनीति तक सीमित बताया। यही नहीं बिना नाम लिए चोर भी कहा। पूर्व मंत्री ने हालात संभाले और बैठक पूरी की। पूरे मामले का वीडियो वायरल हो गया तो अब जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने सुर बदलते हुए माननीयों को ‘कोहिनूर’ बताया और बयान को लेकर सफाई दी।
प्रभारी की मौजूदगी में नहीं जुटी भीड़ तो बिफर पड़े जिलाध्यक्ष, बैठक का वीडियो वायरल हुआ
समाजवादी पार्टी कार्यालय में मेरठ के प्रभारी के तौर पर पूर्व मंत्री जुगल किशोर आये थे। बैठक में तमाम नेता व कई विधायक नहीं पहुंचे तो जिला अध्यक्ष नाराज हो गए बैठक में नहीं पहुंचने वाले नेताओं के नाम लेते हुए उन्होंने खूब खरी-खोटी सुनाई , उन्होंने कहा कि टिकट के दावेदार यह लोग दिल्ली लखनऊ के नेता हैं अखिलेश यादव के सामने हाजिरी लगाने तक सीमित है। जो जितना बड़ा नेता उतना बड़ा चोर। एक के बाद एक क्षेत्रों का जिक्र किया व विधायकों का नाम लिया और कहा कि सब गायब है फिर बिना नाम लिए चोर की संज्ञा दे दी। फिर कहते हैं मैं शेर का बच्चा हूं ना डराता हूं न डरूंगा लेकिन कहूंगा जरूर यह चोर है चोर ही रहेंगे। बैठक का वीडियो वायरल तेजी से वायरल हो गया।
सफाई देकर कहा…टिकट के दावेदारों का नाम लिया था,किसी को ठेस पहुंची तो माफी चाहता हूं
इसके बाद जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी को फिर कैमरे के सामने आना पड़ा। सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने विधायकों के लिए कोई अपशब्द नहीं कहे हैं कोई लखनऊ से प्रभारी बनकर आता है तो उसका मान सम्मान रखना चाहिए। पार्टी प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। मैंने विधायकों को चोर नहीं कहा वो सभी कोहिनूर हैं। गुस्सा उनके लिए है जो लोग पार्टी की बैठक में नहीं आते, कुछ नेता है जो गलत बयानी करते हैं पार्टी मुखिया को गलत रिपोर्ट देते हैं लखनऊ और दिल्ली के परिक्रमा करते हैं। उन्हें मीटिंग में आना चाहिए था जबकि उनको सूचना भी दी गई थी। नाम इसलिए लिया था बहुत सारे नेता टिकट के दावेदार हैं उनको बैठक में होना चाहिए था। और मेरी अगर किसी को इस बार से ठेस पहुंची है तो मैं माफी चाहता हूं।