
प्रयागराज,28 जनवरी 2025
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के लिए जा रही एक ट्रेन पर हरपालपुर स्टेशन पर भीड़ ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, ट्रेन का गेट न खोले जाने से नाराज भीड़ ने पथराव किया और बोगी की खिड़कियां और गेट तक तोड़ डाले। इस हमले के कारण ट्रेन में सवार यात्री दहशत में आ गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोग ट्रेन की बोगी पर पथराव कर रहे हैं, जिससे रेलवे सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं।
घटना उस समय हुई जब लोग हरपालपुर स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। ट्रेन पहले से ही यात्रियों से भरी हुई थी, जिससे बाहर खड़े यात्री अंदर नहीं जा सके। इसके बाद प्लेटफॉर्म पर मौजूद भीड़ ने गुस्से में आकर ट्रेन पर हमला कर दिया। इस घटना के बावजूद प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होने का दावा किया गया था, लेकिन इस हमले ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।