अलीगढ़,26 नवंबर 2024
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भ्रष्टाचार और लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई जारी रखी है। प्रतापगढ़ के लालगंज में तैनात एसडीएम प्रवीण कुमार द्विवेदी को जमीन बंटवारे के मामले में एकपक्षीय स्टे ऑर्डर जारी करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। प्रमुख सचिव एम. देवराज के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। साथ ही पेशकार सुरेंद्र कुमार को भी निलंबित किया गया है, और रिटायर्ड पेशकार मदन मिश्रा के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है। हाई कोर्ट के आदेश पर हुई जांच में दोषी पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई।