
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 27 मार्च 2025:
हाउस टैक्स के बकायेदार सरकारी विभागों पर वाराणसी नगर निगम की सख्ती से हड़कंप मच गया है। गुरुवार को निगम की टीम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय और सांस्कृतिक संकुल को सील कर दिया। दोनों पर सात लाख रुपये से अधिक का गृहकर बकाया था।
बीएसए ऑफिस पर बकाया है 6.73 लाख रुपये टैक्स
सुबह 10 बजे नगर निगम की टीम संयुक्त नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार आनंद और कर निर्धारण अधिकारी अनुपम त्रिपाठी की अगुवाई में बीएसए ऑफिस पहुंची। बकाया 6.73 लाख रुपये होने के बावजूद कई नोटिसों को नजरअंदाज करने पर निगम ने मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। इस कार्रवाई से कार्यालय के कर्मचारी सकते में आ गए। उन्होंने विरोध जताया, लेकिन अधिकारियों ने कोई रियायत नहीं दी। मजबूरन, कर्मचारियों ने ऑफिस का सामान बाहर निकालकर सड़क किनारे काम शुरू कर दिया।
57 हजार के बकाया पर सील हुआ सांस्कृतिक संकुल
इसके बाद नगर निगम की टीम ने सांस्कृतिक संकुल का रुख किया, जहां 57,000 रुपये का गृहकर बकाया था। तीन बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद टैक्स जमा नहीं हुआ, जिसके चलते यहां भी इमारत को सील कर दिया गया।
नगर निगम का बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने स्पष्ट किया कि बड़े बकायेदारों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि चाहे सरकारी विभाग हो या निजी संस्थान, सभी के लिए नियम समान हैं। इस कार्रवाई से वाराणसी में हाउस टैक्स के अन्य बकायेदारों में हलचल तेज हो गई है।
