सुल्तानपुर : भाजपा ने शुरू किया ‘संविधान गौरव अभियान’, विपक्ष को घेरेगी

thehohalla
thehohalla

आशुतोष तिवारी

सुल्तानपुर, 12 जनवरी 2025:

यूपी के सुल्तानपुर में संविधान गौरव अभियान के जरिए भाजपा अपने विरोध दलों कांग्रेस और सपा को घेरेगी। आज से शुरू हुए अभियान के तहत पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता 25 जनवरी तक दलितों के बीच जायेंगे। उन्हें संविधान और डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता समझाएंगे।

25 जनवरी तक अभियान में होंगे कई कार्यक्रम

इसके मद्देनजर जिले के 26 मंडलों में भाजपा ने शुक्रवार व शनिवार को संविधान गौरव अभियान की कार्यशाला आयोजित की। सुल्तानपुर विधानसभा क्षेत्र के लोहरामऊ व दूबेपुर मंडल की कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा और कटका मंडल में प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी शामिल हुए। जिलाध्यक्ष ने 25 जनवरी तक चलने वाले अभियान में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया।

दलित बस्तियों, छात्रावासों और विद्यालयों में जाएंगे नेता

उन्होंने कहा कि संविधान गौरव अभियान के तहत अनुसूचित मोर्चा हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान पर गोष्ठी आयोजित करेगा। 15 से 25 जनवरी के बीच स्कूल, कालेज एवं सभी शिक्षण संस्थानों में संविधान विषय पर प्रश्नोत्तरी, निबंध व भाषण प्रतियोगिता होगी।
18 से 25 के बीच युवा मोर्चा अनुसूचित जाति के छात्रावासों और विद्यालय कैंपस में जाकर युवाओं को भारत रत्न डॉ. अंबेडकर के योगदान व भाजपा की संविधान की प्रतिबद्धता को प्रचारित करेंगे।

हर बूथ पर होगी संविधान की प्रस्तावना व नीति निर्देशक तत्व पर चर्चा

उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को पार्टी कार्यकर्ता सभी बूथ और मंडलों में संविधान की प्रस्तावना और नीति निर्देशक तत्व को पढ़ेंगे और चर्चा करेंगे। पार्टी ने तय किया है कि खासतौर से दलितों के बीच संविधान और डॉ. अंबेडकर को लेकर मजबूती से अपना पक्ष रखा जाए ताकि विपक्ष के झूठे एजेंडे की धार को कुंद किया जा सके।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *