
हैदराबाद| 25 मई 2025
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार वजह है उनकी साउथ सिनेमा में दमदार वापसी। ‘जाट’ की नाकामी के बाद सनी अब न सिर्फ ‘बॉर्डर 2’ की तैयारियों में व्यस्त हैं, बल्कि दो बड़ी साउथ फिल्मों से भी उनका नाम जुड़ चुका है। इनमें से एक है प्रभास की ‘फौजी’, और दूसरी—जिसे लेकर तगड़ा अपडेट सामने आया है—बालाकृष्ण की ‘अखंड 2: थांडवम’।
नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘अखंड 2’ का टीजर बनकर तैयार है। लगभग 110 सेकंड लंबा यह टीजर बालाकृष्ण के जन्मदिन यानी 10 जून को रिलीज किया जाएगा। डायरेक्टर बोयापति श्रीनु इस मेगा बजट एक्शन फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, जिसमें बालाकृष्ण लीड रोल निभा रहे हैं। खास बात यह है कि फिल्म में सनी देओल का एक कैमियो रोल भी रखा गया है, जो छोटे होने के बावजूद काफी प्रभावशाली बताया जा रहा है।
123तेलुगु की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के तेलुगु और हिंदी डबिंग का काम पूरा हो चुका है, और बालाकृष्ण क्लाइमैक्स की शूटिंग के लिए जॉर्जिया रवाना होने वाले हैं। पहले यह फिल्म 25 सितंबर 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब खबर है कि इसकी रिलीज को लेकर दोबारा विचार किया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, पवन कल्याण की फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ भी उसी वक्त रिलीज हो सकती है, जिससे टकराव से बचने के लिए ‘अखंड 2’ की रिलीज को 2026 के पोंगल तक टालने की संभावना है। हालांकि, इस पर अंतिम फैसला और आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।
सनी देओल की इस फिल्म में एंट्री सेकंड हाफ में होगी और यह कैमियो दर्शकों के लिए बड़ा सरप्राइज़ हो सकता है। फैन्स की निगाहें अब 10 जून को रिलीज होने वाले टीजर पर टिकी हैं, जिसमें शायद उनकी पहली झलक देखने को मिले।






