
लखनऊ, 28 सितंबर 2025:
यूपी के सरकारी स्कूलों में 29 जुलाई 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) से छूट दिलाने की मांग कर रहे उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने रविवार को लखनऊ के मोहनलालगंज सांसद आरके चौधरी से मुलाकात की। संघ की लखनऊ इकाई के अध्यक्ष सुधांशु मोहन के नेतृत्व में सांसद को प्रधानमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में मांग की गई कि केंद्र सरकार पुनर्विचार याचिका दाखिल कर या विधायी शक्तियों का प्रयोग करते हुए शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के लागू होने की तिथि 29 जुलाई 2011 से पूर्व नियुक्त अनुभवी शिक्षकों की सेवा-सुरक्षा एवं गरिमा को बनाए रखने के लिए आवश्यक संशोधन करे।
सांसद आरके चौधरी ने इस पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए ज्ञापन प्रधानमंत्री को भेजने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि संसद का सत्र शुरू होने पर इस मुद्दे को सदन में भी उठाया जाएगा।
इस अवसर पर संघ के जिला कोषाध्यक्ष फहीम बेग, मलिहाबाद अध्यक्ष अवधेश कुमार, काकोरी अध्यक्ष अजय सिंह, माल अध्यक्ष प्रदीप सिंह, बीकेटी अध्यक्ष सावित्री मौर्या, चिनहट अध्यक्ष विजय कुमार, मोहनलालगंज अध्यक्ष आलोक शुक्ला सहित कई शिक्षक पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।






