
चेन्नई, 11 अगस्त 2025
तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई2455 में तकनीकी खराबी आने के कारण बड़ा हादसा टल गया। इस विमान में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल समेत पांच सांसद और सैकड़ों यात्री सवार थे। उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद विमान में टर्बुलेंस और ‘सिंगल फॉल्ट’ की समस्या आई, जिसके बाद पायलट ने चेन्नई की ओर मोड़ने का फैसला लिया। करीब दो घंटे तक विमान हवा में मंडराता रहा और लैंडिंग की अनुमति का इंतजार करता रहा।
पहली लैंडिंग की कोशिश के दौरान, चेन्नई एटीसी के निर्देश पर पायलट ने गो-अराउंड किया और विमान को तुरंत ऊपर उठा लिया। सांसद वेणुगोपाल ने बताया कि यह फैसला सभी की जान बचाने वाला साबित हुआ। दूसरी कोशिश में विमान सुरक्षित रूप से चेन्नई एयरपोर्ट पर उतारा गया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव को ‘भयावह’ बताते हुए कहा कि यात्री सुरक्षा केवल किस्मत पर निर्भर नहीं होनी चाहिए और इस घटना की जांच होनी चाहिए।
विमान में केरल के सांसद अदूर प्रकाश, कोडिकुन्निल सुरेश, के. राधाकृष्णन और तमिलनाडु के सांसद रॉबर्ट ब्रूस भी मौजूद थे। एयर इंडिया ने बयान जारी कर स्पष्ट किया कि फ्लाइट को मोड़ना संदिग्ध तकनीकी समस्या और खराब मौसम के चलते एक एहतियाती कदम था। उन्होंने कहा कि पायलट पूरी तरह प्रशिक्षित थे और मानक प्रक्रियाओं का पालन किया गया। एयरलाइन ने यात्रियों से हुई असुविधा पर खेद जताया और दोहराया कि सुरक्षा हमेशा उनकी प्राथमिकता है।






