
उन्नाव, 28 जून 2025:
यूपी के उन्नाव जिले में एक छह साल की चचेरी बहन के साथ युवक ने हैवानियत की हदें पार कीं। दुष्कर्म किया फिर गला घोंटकर मासूम की जान ले ली। अर्धनग्न हालत में नहर में शव मिलने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश भड़क उठा। एक्शन में आई पुलिस ने 24 घण्टे में आरोपी को खोज निकाला और पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया।
ये सनसनीखेज वारदात जिले के औरास थाना क्षेत्र में हुई। यहां रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने पर आकर बताया था कि उसकी 6 साल की बेटी गुरुवार की देर शाम से लापता है। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका है। पिता का कहना था कि वह रात लगभग आठ बजे नल पर पानी लेने गई थी उसके बाद घर वापस नहीं लौटी।
सूचना के आधार पर पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर गांव व आसपास के इलाकों में बच्ची को खोजना शुरू किया तो घंटों बाद घर से करीब 200 मीटर दूर एक नहर में एक बच्चे का नन्हा हाथ दिखाई पड़ा। पुलिस ने बच्ची के शव को बाहर निकाला। उसके शरीर से अंतःवस्त्र गायब थे सिर्फ एक बनियान मौजूद था। मासूम की इस हालत में लाश मिलने के बाद गांव में आक्रोश पनप गया। परिवार बच्ची का हाल देखकर बिलख पड़ा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों से जानकारी जुटाई।
परिजन के द्वारा बताया गया कि पड़ोस में रहने वाले एक युवक रावेंद्र के पास बच्ची अक्सर फोन पर वीडियो देखने जाती थी। बताया कि आरोपी युवक भी घर से गायब है। पुलिस ने जब उसकी तलाश शुरू की तो वह मैनीखेड़ा में नहर की झाल के पास के पास खड़ा देखा गया। उसने पुलिस को देखते ही टीम पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग मे युवक के पैर में गोली लगी है। घायल हुए रावेंद्र को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।