हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 22 सितंबर 2025 :
यूपी के गोरखपुर जिले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने
नई जीएसटी व्यवस्था (GST 2.0) को देश में लागू होने के पहले दिन मुख्य बाजारों का दौरा किया। उन्होंने नई रेट लिस्ट का जायजा लिया और व्यापारियों के साथ ग्राहकों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कर रियायत का लाभ जनता तक पहुंचे यही बदलाव का उद्देश्य है।
सीएम योगी गोलघर और अलीनगर इलाके की दुकानों पर पहुंचे। यहां दुकानदारों से नई जीएसटी दरों के अनुसार रेट लिस्ट अपडेट करने को कहा। यहां मिले ग्राहकों से भी पूछा कि क्या कीमतों में राहत महसूस हो रही है। व्यापारियों से अपील की कि वे टैक्स कटौती का लाभ तुरंत जनता तक पहुंचाएं। अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियमित निगरानी करें और पुराने रेट वसूलने पर कार्रवाई करें। जनता से कहा कि यदि उन्हें राहत न मिले तो प्रशासन को सूचना दें।
इस दौरान सीएम योगी मीडिया से भी रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जीएसटी दरों में बड़ी राहत दी है। इस फैसले का सीधा असर आम लोगों के जीवन पर होना चाहिए। दुकानदार लाभ को जनता तक पहुंचाएं और जनता सस्ती दर पर सामान पाए, यही हमारी प्राथमिकता है। केंद्र सरकार का यह फैसला आम लोगों के जीवन को और सरल बनाएगा और उनके आर्थिक बोझ को कम करेगा।