
नोएडा, 21 फरवरी 2025
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में गुरुवार को सड़क पर स्टंट करके ‘रील’ बनाने में व्यस्त एक ट्रैक्टर चालक ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे 10वीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई और उसका दोस्त घायल हो गया। पुलिस ने मामले में बताया कि
ललित (17) अपने दोस्त मुनेश के साथ बाइक पर सवार होकर झांझर गांव स्थित इंटर कॉलेज से हाईस्कूल की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र लेने जा रहा था।
रबूपुरा थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि एक ट्रैक्टर चालक सड़क पर स्टंट करके अपना वीडियो बना रहा था, तभी उसके ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में बाइक सवार ललित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त मुनेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि मुनेश की हालत गंभीर होने पर उसे बुलंदशहर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। एसएचओ ने बताया कि ललित के पिता सुंदर पाल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रैक्टर जब्त कर लिया है। आरोपी चालक की तलाश जारी है।