Uttar Pradesh

नशे में हूटर लगी कार लेकर रोड पर लहरा रहा था ड्रग इंस्पेक्टर …रोका तो एसएचओ का पकड़ा कॉलर

आदित्य मिश्र

अमेठी , 17 जुलाई 2025

यूपी के अमेठी जिले में मुंशीगंज थाना क्षेत्र में ड्रग इंस्पेक्टर कमलेश मिश्रा ने कई पैग मारे साथ में एक बोतल ली और हूटर लगी कार लेकर लहराते हुए निकल पड़ा। कई जगह हादसा होने से बचा। रोकने की कोशिश पर भागा तो पुलिस ने दो किमी पीछा कर रोक लिया। इसके बाद कमलेश मिश्रा ने पुलिसकर्मियों को वेतन का रौब दिखाया उल्टा उन्हें फंसाने की धमकी दी और एसएचओ को धक्का देकर कॉलर पकड़ लिया। फिलहाल ड्रग इंस्पेक्टर को हिरासत में लेकर मेडिकल कराया गया। डीएम ने जांच कमेटी गठित कर दी है। इस पूरे तमाशे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

कई लोग कार की ठोकर लगने से बचे

मुंशीगंज थाना क्षेत्र के अमेठी रोड पर बुधवार की शाम जमकर तमाशा हुआ। स्वास्थ्य विभाग में तैनात ड्रग इंस्पेक्टर कमलेश मिश्रा शराब के नशे में धुत होकर हूटर बजाते हुए तेज रफ्तार कार लेकर रोड पर आ गया। चौराहे के आसपास कई लोग कार की टक्कर से बच गए। इसके बाद पुलिस भी हरकत में आई चौराहे पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने जब कार को रोकने का प्रयास किया तो ड्रग इंस्पेक्टर अपनी कार को अमेठी रोड की तरफ लेकर भागने लगा।

2 किमी पीछा कर पुलिस ने रोका तो टीम के साथ जमकर की अभद्रता

पुलिस ने पीछा करते हुए करीब 2 किलोमीटर बाद जाकर ड्रग इंस्पेक्टर की कार को रुकवा लिया।कार रुकते ही ड्रग इंस्पेक्टर कमलेश मिश्रा गाड़ी से बाहर निकला और मौके पर मौजूद मुंशीगंज इंस्पेक्टर शिवाकांत त्रिपाठी और उनकी टीम से भिड़ गया। इतना ही नहीं नशे में धुत ड्रग इंस्पेक्टर ने मुंशीगंज थाना प्रभारी का कॉलर पकड़कर उनको धक्का भी दे दिया। हेड कांस्टेबल को तस्करी के केस में फंसाने की धमकी देते हुए चुप रहने को कहा। इसके बाद एसएचओ को अपने और उनके वेतन का ग्रेड बताते हुए रौब झाड़ना शुरू कर दिया। अपना मोबाइल निकालकर किसी से बात भी की।

हूटर नीली लाइट संग कार में मिली शराब की बोतल, मेडिकल कराया, जांच कमेटी गठित

कार चेक हुई तो उस पर उत्तर प्रदेश सरकार इंस्पेक्टर (ड्रग्स) लिखा स्टिकर चिपका मिला। हूटर फिट था एक नीली लाइट लगी थी और कार की ड्राइविंग सीट के बगल में एक शराब की बोतल रखी मिली। पूरी घटना का वीडियो पास से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिलहाल पुलिस ड्रग इंस्पेक्टर को पकड़कर थाने ले गई है जहां उससे पूछताछ की जा रही है। इस दौरान उसने नशे की हालत में ही कहा सब ड्राइवर ने किया। हालांकि कोई ड्राइवर नहीं था। इसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाकर ब्लड का सैम्पल लिया गया ताकि एल्कोहल की पुष्टि हो सके। इस तमाशे की भनक डीएम तक पहुंची तो उन्होंने जांच के लिए सीएमओ,एडीएम,असिस्टेन्ट कमिश्रर फूड की तीन सदस्यीय टीम का किया गठन किया है जो 24 घंटे में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button