Uttar Pradesh

रामगंगा नदी पार कर रहा था परिवार…सात लोग डूबे, तीन बच्चों ने दम तोड़ा

हरदोई, 13 मई 2025:

यूपी के हरदोई ज़िले के अरवल थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी के उस पार खेतों में काम करने के बाद घर लौट रहा परिवार नाव पलटने से नदी में समा गया। इसमें चार लोगों को बचा लिया गया जबकि तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई।

खेत मे काम कर घर वापस लौट रहा था परिवार

अरवल थाना क्षेत्र के खद्दीपुर चैन सिंह गांव में दिवारी लाल रहते हैं। पेशे से किसान दिवारी लाल के खेत पास ही बहने वाली रामगंगा नदी के दूसरे किनारे पर हैं। अक्सर वो खेतों में काम करने के लिए परिवार के साथ छोटी नाव (डोंगा) से उस पार चले जाते थे। सोमवार को भी वो परिवार के साथ खेत गए। शाम होने के बाद दिवारी लाल के साथ परिवार के छह अन्य सदस्य घर लौटने के लिए नाव में सवार हुए।

चार लोग सुरक्षित, गोताखोरों ने देर रात नदी से निकाले तीनों बच्चों के शव

किनारे पहुंचने से पहले ही नाव का संतुलन बिगड़ा और वो पलट गई। ग्रामीणों की सूचना पर अरवल पुलिस ने रात में ही फ्लड पीएसी की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान दिवारी लाल व उसकी बहन निर्मला, पत्नी सुमन, पुत्री काजल को सुरक्षित निकाल लिया गया जबकि भांजी सोनिया (13)और सुनैना (7) व शिवम (14) की डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से घण्टों की मेहनत के बाद तीनों बच्चों के शव नदी से निकाल लिए। तीनों बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button