अंशुल मौर्य
वाराणसी, 14 अगस्त 2025:
यूपी के प्रतिष्ठित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के तेलुगु विभागाध्यक्ष प्रो. सीएस रामचंद्र मूर्ति पर हुए जानलेवा हमले के पीछे सनसनीखेज साजिश उजागर हुई है। पुलिस ने प्रयागराज के कुख्यात सुपारी किलर प्रमोद कुमार उर्फ गणेश पासी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। उसने पूछताछ में खुलासा किया कि हमले की सुपारी BHU के ही पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. बुदाती वेंकटेश्वरलु ने दी थी।
गत 28 जुलाई को बिरला हॉस्टल के पास गाजीपुर से आए दो हमलावरों ने स्टील की रॉड से हमला कर प्रो. मूर्ति के दोनों हाथ तोड़ दिए थे। हमले के पीछे पुराने विभागीय विवाद को कारण बताया जा रहा है। पुलिस जांच में पता चला कि पूर्व विभागाध्यक्ष ने अपने एक शोध छात्र के माध्यम से सुपारी किलर से संपर्क कर इस साजिश को अंजाम दिया।
लंका क्षेत्र के नुआव में मंगलवार रात पुलिस ने प्रमोद पासी को घेर लिया। उसने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की गोली से वह पैर में घायल हो गया। घायल हालत में उसे BHU ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा बरामद किया। मुख्य साजिशकर्ता प्रो. वेंकटेश्वरलु की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। जांच में और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।