Uttar Pradesh

द्वार पूजा में लड़खड़ाए दूल्हे के कदम, भड़की दुल्हन ने लौटाई बारात

प्रतापगढ़,13 नवंबर 2024

प्रतापगढ़ में द्वार पूजा के दौरान दूल्हे और उसके पिता को शराब के नशे में देखकर लड़की पक्ष भड़क उठा। नशे में दूल्हा पूजा पर बैठने में असमर्थ रहा, जिससे हंगामा मच गया और लड़की पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया। गांव वालों ने दूल्हे और उसके पिता को बंधक बना लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझौता कराने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। देर रात पंचायत के बाद दूल्हे के पिता ने 90 हजार रुपये दिए, तब जाकर उन्हें मुक्त किया गया। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में चर्चा है।

कंधई थाना क्षेत्र के बक्शीडीह गांव में सोमवार शाम एक शादी में हंगामा हो गया जब द्वार पूजा के दौरान दूल्हा और उसके पिता को शराब के नशे में देखा गया। दूल्हा लड़खड़ाते हुए गाड़ी से उतरा, जिससे लड़की पक्ष ने नाराज होकर दूल्हे और उसके पिता को बंधक बना लिया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद भी लड़की पक्ष शादी के लिए राजी नहीं हुआ और बरातियों को खाना खिलाकर लौटा दिया। खर्च की भरपाई के लिए 2.85 लाख रुपये की मांग के बाद 1 लाख रुपये में समझौता हुआ, जिसमें 90 हजार रुपये दिए गए और 10 हजार रुपये बाकी रहे। थाने में लिखित सुलह कर दोनों पक्षों ने शादी न करने पर सहमति जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button