हसनपुर,21 अक्टूबर 2024
कानपुर में अभी दरोगा जी का महिला के साथ छेड़-छाड़ का मामला थमा भी नहीं था कि रंगीन मिज़ाजी की इस कड़ी में अगला मामला अमरोहा के मास्टर जी का सामने आया है।
हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायक अध्यापक को रंगरलियां मनाते हुए परिजनों ने रंगे हाथों पकड़ा। परिजनों ने सहायक अध्यापक की जमकर पिटाई की और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना का वीडियो वायरल होने से पूरे इलाके में चर्चा तेज हो गई है।
घटना गजरौला थाना क्षेत्र की है जब अध्यापक अपनी खाद-बीज की दुकान में गांव की एक आंगनबाड़ी महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। सहायक अध्यापक के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई की। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है, और वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
सहायक अध्यापक और आंगनबाड़ी महिला को आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर हड़कंप मच गया। परिजनों द्वारा पिटाई के बाद ग्रामीण भी जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को कोतवाली पहुंचाया। पिटाई का वीडियो वायरल होने से मामला बढ़ गया है।
सूत्रों के मुताबिक, सहायक अध्यापक और आंगनबाड़ी महिला की पहले से जान-पहचान थी। दोनों पहले एक ही गांव के प्राथमिक विद्यालय में साथ काम करते थे, जहां शिक्षक के रूप में अध्यापक और आंगनबाड़ी महिला की मुलाकातें होती रहीं। यह जान-पहचान धीरे-धीरे गहरे संबंध में बदल गई।