NationalSports

सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने का गणित

नई दिल्ली,18 अप्रैल 2025

IPL 2025 में अब तक के प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की हालत काफी नाजुक हो गई है। टीम ने अपने पहले 7 मुकाबलों में से 5 मैच गंवा दिए हैं। 17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार SRH की सीजन की पांचवीं हार रही। लेकिन अभी भी इस टीम के पास प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका बचा है।

आईपीएल के इस सीजन में हर टीम को कुल 14 मैच खेलने हैं। SRH ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से केवल 2 में ही जीत हासिल की है और उनके खाते में सिर्फ 4 अंक हैं। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए SRH को अब बचे हुए 7 में से कम से कम 6 मैच जीतने होंगे, जिससे उनके कुल अंक 16 हो सकें। अक्सर देखा गया है कि 16 अंक प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पर्याप्त माने जाते हैं।

बचे हुए 7 मुकाबलों में SRH को 3 मैच अपने होम ग्राउंड हैदराबाद में खेलने हैं, जबकि 4 मैच उन्हें चेन्नई, अहमदाबाद, बेंगलुरु और लखनऊ जैसे चुनौतीपूर्ण मैदानों पर खेलने होंगे। हैदराबाद में इस सीजन अब तक खेले गए 4 में से 2 मैच ही SRH ने जीते हैं, जिससे घरेलू मैदान का फायदा भी पूरी तरह सुनिश्चित नहीं है।

ऐसे में आगे की राह SRH के लिए आसान नहीं होने वाली। लेकिन क्रिकेट में कुछ भी मुमकिन है, खासकर तब जब आपके पास खोने को कुछ न हो और पाने को बहुत कुछ हो। दो बार की चैंपियन रही यह टीम अगर आत्मविश्वास और रणनीति के साथ खेले तो हालात बदल सकते हैं। हर मैच अब ‘करो या मरो’ की स्थिति बन चुका है।

SRH को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है तो उन्हें लगातार बेहतर प्रदर्शन करना होगा और जीत की पटरी पर लौटना ही होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button