CrimeHo Halla SpecialUttar Pradesh

गोरखपुर जेल में बंद पाकिस्तानी कैदी की रिहाई की प्रक्रिया पूरी, 7 फरवरी को पाकिस्तान सौंपा जाएगा

हरेन्द्र दुबे

गोरखपुर,5 फरवरी 2025

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जेल में बंद पाकिस्तानी कैदी मो. मसरूफ उर्फ गुड्डू की रिहाई की प्रक्रिया अब पूर्ण हो चुकी है। गृह मंत्रालय के आदेशानुसार, बुधवार को मो. मसरूफ को गोरखपुर से दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास भेजा जाएगा। दिल्ली में कानूनी प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद, 7 फरवरी को अटारी बॉर्डर पर उसे पाकिस्तान सौंपा जाएगा।

मो. मसरूफ, कराची, पाकिस्तान के निवासी, को 2008 में बहराइच पुलिस द्वारा जासूसी, देशद्रोह, जालसाजी और साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। सुरक्षा एजेंसियों के संदेह के अनुसार, वह भारत में आतंकी संगठनों के लिए महत्वपूर्ण सूचना एकत्र कर रहा था। इस संदिग्ध गतिविधि के मद्देनजर, जांच के बाद उसके खिलाफ देशद्रोह और जासूसी का मुकदमा दर्ज किया गया और 2013 में अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

मो. मसरूफ को 2015 में वाराणसी सेंट्रल जेल में स्थानांतरित किया गया था, जहां उसने कैदियों को उकसाने और विद्रोह की कोशिश की थी। 2019 में शासन के निर्देश पर उसे गोरखपुर जेल में हाई सिक्योरिटी बैरक में स्थानांतरित किया गया। लगभग 16 वर्षों तक भारतीय जेल में बंद रहने के बाद अब मो. मसरूफ की रिहाई की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी निगरानी में मो. मसरूफ को दिल्ली से अटारी बॉर्डर तक पहुंचाया जाएगा। उसकी दस्तावेज़ी जांच पूरी करने के बाद पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंपने की प्रक्रिया भी समुचित रूप से अंजाम दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button