आगरा,7 जनवरी 2025
आगरा के एक सरकारी स्कूल में चोरों के लगातार चोरी करने से पुलिस और स्थानीय लोग परेशान हैं। 25 दिसंबर को चोरों ने स्कूल की रसोई में ताला तोड़कर बच्चों का राशन और सामान चुराया, और वहां सब्जी-पूरी बना कर खाई। इसके बाद 30 दिसंबर को चोरों ने स्कूल के लॉकर और अलमारियों को तोड़कर बच्चों के खिलौने और अन्य सामान चुरा लिया। 3 जनवरी को फिर से चोरों ने स्कूल के कार्यालय का ताला तोड़कर सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर निकाल लिया और अन्य सामान भी चुरा लिया।
प्रधानाचार्य सुनीता सक्सेना ने इस सिलसिले में पुलिस से शिकायत की है और बताया कि लगातार चोरी से स्कूल की स्थिति बिगड़ गई है। इससे पहले भी दो साल पहले 14 बार चोरी हो चुकी थी, जिसके बाद पुलिस को तैनात किया गया था। पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा।