
अमेठी,8 फरवरी 2025
अमेठी जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। 18.68 लाख की आबादी के लिए सरकारी अस्पतालों में केवल 81 स्थायी और 98 संविदा डॉक्टर उपलब्ध हैं, जिससे औसतन 10,434 लोगों पर एक डॉक्टर है। जिले के 13 सीएचसी और 30 पीएचसी में से 11 पीएचसी पर कोई एमबीबीएस डॉक्टर नहीं है। जिला अस्पताल में 9 वेंटिलेटर होने के बावजूद स्टाफ की कमी के कारण आईसीयू सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती। तिलोई मेडिकल कॉलेज में भी केवल प्रिंसिपल स्थायी रूप से नियुक्त हैं, जबकि 200 बेड का अस्पताल संविदा डॉक्टरों के सहारे चल रहा है।
मरीजों को पर्याप्त सुविधाएं न मिलने के कारण वे प्राइवेट अस्पतालों में जाने को मजबूर हैं। जिले में कोई कार्डियोलॉजिस्ट या न्यूरोलॉजिस्ट भी नहीं है। जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज प्रशासन का कहना है कि सरकार से कई बार डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए पत्राचार किया गया है और प्रक्रिया जारी है। मेडिकल कॉलेज में आगामी सत्र से पढ़ाई शुरू होने की उम्मीद है, जिससे भविष्य में डॉक्टरों की संख्या बढ़ने की संभावना है।






