
जयपुर,25 अक्टूबर 2024
राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि आज, 25 अक्टूबर है। गुरुवार शाम तक 37 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया, जिसमें 26 प्रत्याशी अकेले 24 अक्टूबर को सामने आए। निर्वाचन आयोग के अनुसार, आज नामांकन की गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि यह अंतिम दिन है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज, 25 अक्टूबर, को नागौर और उदयपुर के दौरे पर रहेंगे। दोपहर 12 बजे वे खींवसर में भाजपा प्रत्याशी रेवंत राम डांगा के समर्थन में नामांकन सभा को संबोधित करेंगे, जिसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद, सीएम भजनलाल और मदन राठौड़ उदयपुर जाएंगे, जहां वे सलूंबर से भाजपा प्रत्याशी शांता देवी मीणा की नामांकन सभा में शामिल होंगे।
सीएम भजनलाल पहले ही भाजपा के चार प्रत्याशियों के समर्थन में नामांकन सभाओं में शामिल हो चुके हैं। गुरुवार को उन्होंने झुंझुनूं से राजेंद्र भांबू, रामगढ़ से सुखवंत सिंह, दौसा में जगमोहन मीणा और देवली उनियारा से राजेंद्र गुर्जर के समर्थन में सभाओं में भाग लिया।
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा शुक्रवार को दौसा और टोंक के दौरे पर रहेंगे। वे पहले दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के समर्थन में नामांकन सभा में शामिल होंगे, फिर देवली उनियारा के प्रत्याशी कस्तूर चंद मीणा की सभा में भाग लेंगे। लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान भी डोटासरा सक्रिय रहे थे और अब उपचुनाव में फिर से अपनी सक्रियता दिखाने के लिए तैयार हैं।