TravelUttar Pradesh

आधी रात को बढ़े टोल टैक्स ने दिया झटका… एनएचएआई की नई दरें लागू

लखनऊ, 1 अप्रैल 2025:

यूपी की सड़कों पर फर्राटा भरने वाले लाखों वाहनों को आधी रात टोल प्लाजा से गुजरते समय बढ़ी हुई दरों का झटका लगा। दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने एक अप्रैल से हर फेरे में पांच से दस रुपये तक का टोल टैक्स बढ़ा दिया है। इन बढ़ी हुई दरों को अदा करने के लिए फटाफट फास्टैग रिचार्ज हुए तो कैश भी जेब से निकालना पड़ा।

साल में दूसरी बार हुआ टैक्स में इजाफा

एनएचएआई ने नई दरें लागू करने की घोषणा पहले ही कर दी थी सोमवार की शाम तक सभी प्लाजा पर नई दरों के बोर्ड भी सजाए जाते रहे। 31 मार्च की आधी रात को 12 के आगे जैसे ही घड़ी की सुई खिसकी तभी हाइवे और एक्सप्रेस वे पर नई दरें लागू हो गईं। लखनऊ से गोरखपुर अयोध्या, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती के अलावा मेरठ हरदोई, सीतापुर कानपुर, बरेली आदि जिलों से लाखों छोटे बड़े वाहन कई फेरे लगाते हैं। इससे एनएचएआई को भारी राजस्व मिलता है। बीते वर्ष जून 2024 में भी वृद्धि हुई थी। इस तरह एक साल में दूसरी बार इजाफा हुआ है।

हल्के वाहनों पर 5 से 10 तो भारी वाहनों पर 20 से 25 रुपये की हुई वृद्धि, मासिक पास भी हुआ महंगा

नए नोटिफिकेशन के तहत लखनऊ से गुजरने वाले हाइवे पर कारों जैसे हल्के वाहनों को प्रति ट्रिप 5 से 10 रुपए जबकि भारी वाहनों को 20 से 25 रुपए की वृद्धि का सामना करना पड़ेगा। यही नहीं मासिक पास का भी किराया बढ़ गया है। बाराबंकी हाईवे का अहमदपुर, शहाबपुर व बारा टोल प्लाजा, अयोध्या हाईवे का रौनाही टोल प्लाजा, रायबरेली का दखिना शेखपुर टोल प्लाजा, बाराबंकी का बारा टोल प्लाजा, कानपुर रोड का नवाबगंज टोल प्लाजा, बहराइच का आनी टोल प्लाजा, सुल्तानपुर का असरोगा टोल प्लाजा के साथ दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर नई दरों के बोर्ड सज गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button