
रायबरेली,28 जनवरी 2025
रायबरेली के लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज बाईपास के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। लखनऊ के तेलीबाग निवासी एक परिवार बोलेरो में सवार होकर मौनी अमावस्या स्नान के लिए महाकुंभ जा रहा था, तभी तड़के कान्हा ढाबा के पास बोलेरो और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और बोलेरो में सवार छह लोगों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने इनमें से तीन को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक बच्चे समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
इस हादसे के बाद मृतकों के परिजन लखनऊ से रायबरेली के लिए रवाना हो गए हैं। ट्रैक्टर सवार मौके से फरार हो गया, और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं, उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक और दर्दनाक हादसे में दोस्त का जन्मदिन मनाकर लौट रहे चार युवकों को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में सभी की मौके पर मौत हो गई, जिससे उनके परिवारों में मातम छा गया।