
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 25 जनवरी 2025:
यूपी के गोरखपुर जिले में पाण्डेयहाता क्षेत्र के दुकानदारों ने रोड के चौड़ीकरण पर अपनी दुकानें बंद कर विरोध जताया है। व्यापारियों ने चौड़ीकरण का दायरा कम करने की मांग की है ताकि उनका कारोबार तबाह न हो और दुकानें सुरक्षित रहें।
पाण्डेयहाता क्षेत्र के व्यापारियों ने दुकानों को बंद करके हुए प्रदर्शन में व्यापारी शिव प्रकाश गुप्ता ने बताया कि घण्टाघर से पाण्डेयहाता तक दुकानें पतली हैं और रोड भी संकरा है। सरकार रोड को चौड़ा करने जा रही है। जिससे हम लोगो की दुकानें भी जद में आ रही हैं। ऐसा हुआ तो हम पर रोजी रोटी का संकट आ जाएगा। सब छोटे दुकानदार हैं सबके परिवार हैं हम परिवार कैसे चलाएंगे। शासन प्रशासन इसकी व्यवस्था करे।
व्यापारियों ने मांग की कि रोड के चौड़ीकरण के दायरे को कम किया जाये। वरना 85 प्रतिशत दुकाने जा रही है इसलिए सीएम इस संकट का संज्ञान लें। हम लोग जिलाधिकारी के पास गए थे उनसे आश्वसन मिला है लेकिन हम लोग सन्तुष्ट नही है सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करे।






