शिवपुरी,29 अक्टूबर 2024
आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन पर खूबत घाटी के पास एक ट्रक अचानक पलट गया, जिससे उसमें आग लग गई। इस हादसे में ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर की मौत हो गई। ट्रक में प्याज भरा हुआ था, जो कर्नाटक से हरियाणा जा रहा था।
शिवपुरी में खूबत घाटी पर हुए इस हादसे में ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को गाड़ी से बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला, और दोनों जिंदा जल गए। ट्रक कर्नाटक के बीजापुर से हरियाणा के फरीदाबाद प्याज लेकर जा रहा था, तभी अचानक इसका टायर फट गया और ट्रक पलट गया।
दुर्घटना में ड्राइवर रिजवान अंसारी (32) और क्लीनर मोनू बड़क (32) केबिन में फंस गए थे। दोनों घायल होकर बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, तभी ट्रक में आग लग गई।आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
मौके पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन दोनों के शव बुरी तरह जल चुके थे। पुलिस ने शवों को निकालकर एसडीईआरएफ और क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया। पुलिस के अनुसार, ट्रक राजस्थान के मांगेराम का था।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
रिजवान हरियाणा के मेवात और मोनू बड़क छत्तीसगढ़ का रहने वाला था। पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हाईवे से हटवाया और ट्रैफिक को खुलवाया। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।