
संतोष देव गिरि
मिर्ज़ापुर, 2 फरवरी 2025:
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में रविवार की रात हुए सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं। वाराणसी-शक्तिनगर हाइवे पर हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानी ताली में एक कार की ट्रेलर से टक्कर हुई है।
छत्तीसगढ़ से महाकुंभ जा रहे थे कार सवार
बताया गया कि क्रेटा कार सवार लोग छत्तीसगढ़ से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे। कार पर सात लोग सवार थे। रविवार को शाम साढ़े सात व आठ बजे के बीच कार हाइवे पर जब रानी ताली के निकट पहुंची तो एक ट्रेलर डिवाइडर से टकराकर कार के सामने आ गया। जबरदस्त ठोकर से कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार चार लोगों ने दम तोड़ दिया वहीं मरने वालों में एक ट्रेलर चालक व राहगीर भी शामिल बताया जा रहा है। कार में सवार तीन अन्य लोगों की हालत भी गम्भीर बताई गई है।
मृतकों की शिनाख्त में जुटी पुलिस
सभी घायलों को चोपन अस्पताल भेजा गया है। जहां से हालत नाज़ुक देख जिला अस्पताल फिर वहां से ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजने की तैयारी हो रही थी।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा ने बताया है कि घायलों को उपचार के लिए भिजवा मृत लोगों के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मृतकों में चार पुरुष एक महिला व बच्चा भी है। जिनमें ट्रेलर चालक भी शामिल है। मृतकों में चालक सनाउल्लाह 40 वर्ष निवासी रामानुजगंज जिला बलरामपुर (छत्तीसगढ़) की शिनाख्त हो गई है जबकि अन्य की शिनाख्त की जा रही है।