Uttar Pradesh

आगरा सम्मेलन में किन्नर समाज का बड़ा कदम, पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए जुटाया 30 लाख का चंदा

मयंक चावला

आगरा, 12 सितंबर 2025:

हमेशा लोगों को दुआएं और बधाइयां देने वाले किन्नर समाज ने मानवीय संवेदनाओं की मिसाल पेश की है। यूपी के आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित एक गार्डन में चल रहे अखिल भारतीय किन्नर समाज सम्मेलन में किन्नरों ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए 30 लाख रुपये का चंदा एकत्र किया है।

यह सम्मेलन 15 सितंबर तक चलेगा, जिसमें देशभर से लगभग 10 हजार किन्नर शामिल हो रहे हैं। इस सम्मेलन में किन्नरों ने आपस में बोली लगाकर चंदा इकट्ठा किया। किसी ने 50 हजार तो किसी ने एक लाख रुपये तक का योगदान दिया। सबसे अधिक सहयोग गोरखपुर की ओर से मिला। इस दौरान किन्नरों ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों और किसानों के लिए दुआएं मांगी और गणेश पूजन के जरिए राहत की प्रार्थना की।

हरियाणा की गुरु माता साधना ने कहा कि यह पुण्य का काम नहीं, बल्कि लोगों से मिली नेमत को जरूरतमंदों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा, “हम किन्नर समाज हैं, लोगों से जो पाते हैं, वही सही समय पर लोगों तक पहुंचा रहे हैं। जरूरत पड़ने पर और चंदा भी देंगे।”

अखिल भारतीय किन्नर समाज के पंचों ने स्पष्ट किया कि यह चंदा किसी नेता या अफसर को नहीं दिया जाएगा ताकि पैसों का गबन न हो। किन्नर समाज स्वयं भरोसेमंद व्यक्तियों की मदद से सीधे बाढ़ पीड़ितों तक राहत पहुंचाएगा। इस कदम से किन्नर समाज ने समाज को यह संदेश दिया है कि दान और सहयोग केवल दिखावे के लिए नहीं, बल्कि वास्तविक ज़रूरतमंदों तक पहुंचना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button