प्रयागराज,27 जनवरी 2025
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के कारण वाराणसी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और यातायात समस्याओं के चलते कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 5 फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है कि इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी, लेकिन सीबीएसई और यूपी बोर्ड के प्रैक्टिकल परीक्षा बिना किसी रुकावट के चलेंगे।
महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन 29 जनवरी को तीसरे अमृत स्नान की तैयारी चल रही है, और श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं। प्रशासन ने मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया है, जबकि रेलवे स्टेशन और रास्तों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। 26 जनवरी तक 13 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।