Uttar Pradesh

नहाते समय पोखर के गहरे पानी मे समा गए दो मासूम…डूबकर दम तोड़ बैठे, गांव में मातम

हरेंद्र दुबे

देवरिया, 21 सितंबर 2025 :

यूपी के देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र में
पोखर में नहाते समय दो मासूम छात्रों की डूबकर मौत हो गई। दोनों अन्य बच्चों के साथ खेल रहे थे इसी दौरान नहाते समय गहरे पानी में चले गए। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है।

बरहज थाना क्षेत्र के सतराव गांव में रहने वाले राम सरिखन यादव का नौ वर्षीय बेटा टिशू यादव और मोहन यादव का आठ वर्षीय पुत्र भीम यादव अपने अन्य साथियों के साथ गांव के पास खेल रहा था। इसी दौरान सभी बच्चे गर्मी में व्याकुल होकर पोखर में नहाने चले गए। टिशू और भीम इस दौरान गहरे पानी मे जाकर छटपटाने लगे।

ये देखकर अन्य बच्चों ने उन्हें थामने की कोशिश की लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। इस दौरान गांव की दो बालिकाओं निधि और अंशु ने साहस दिखाते हुए दो अन्य बच्चों की जान बचा ली। गांव वालों को जब तक खबर मिलती उससे पहले दोनों गहरे पानी में समा गए। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने खोजबीन कर दोनों को बाहर निकाला लेकिन इनकी सांसे थम गईं थीं। टिशू माता-पिता का इकलौता बेटा था, जबकि भीम चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button