Uttar Pradesh

लटकते तारों से लगा करंट…चाचा-भतीजे की मौत, रोड पर शव रखकर जाम लगाया, प्रदर्शन

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 26 सितंबर 2025 :

यूपी के गोरखपुर जिले में पाली विकासखंड की ग्रामसभा तिवरान में रहने वाले चाचा-भतीजा की शुक्रवार सुबह करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा नगर पंचायत घघसरा के डुमरी में काम के दौरान हुआ, जब दोनों बिजली के लटके तार की चपेट में आ गए। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों व परिवार ने शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया गया।

ग्राम तिवरान में रहने वाले रामविलास अपने भतीजे चंद्रेश के साथ डुमरी में काम कर रहे थे। इसी दौरान ढीले होकर जमीन के करीब लटक रहे विद्युत तारों की चपेट में आ गए। करंट लगने से दोनों झुलस गए और उन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। मृतक चंद्रेश के दो छोटे बच्चे (6 और 5 वर्ष) और पत्नी कुसुम लता हैं, जबकि रामविलास की पत्नी रीता देवी हैं।

इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सहजनवा-बखिरा मार्ग पर शव रखकर रोड जाम कर दिया और बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना था कि अगर विभाग ने समय रहते लटके हुए तार को ठीक किया होता तो यह हादसा टाला जा सकता था। ग्रामीण बिजली विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई करने और मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button