Uttar Pradesh

आरोपों पर भड़के यूपी के मंत्री आशीष पटेल, बोले… मंत्री पद से दे दूंगा इस्तीफा

लखनऊ, 16 दिसंबर 2024:

यूपी की योगी सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल के इस्तीफा देने की चर्चा तेज है। यह चर्चा सोशल मीडिया एकाउंट पर डाले गए उनके अपने पोस्ट के बाद हो रही है। एक पोस्ट में आशीष पटेल ने कहा…’मा० प्रधानमंत्री जी का जिस दिन आदेश होगा बिना एक सेकेंड देरी के मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दूंगा।’

इन आरोपों से नाराज हैं अपना दल एस के नेता आशीष

प्राविधिक शिक्षा विभाग में डिप्लोमा क्षेत्र में विभागाध्यक्ष के पदों पर प्रमोशन में गड़बड़ी को लेकर उन पर आरोप लग रहे हैं। इससे विभाग के मंत्री आशीष नाराज हैं। इस नाराजगी का इजहार उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर कई पोस्ट के माध्यम से किया है। इसके बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म है। मालूम हो कि मंत्री आशीष पटेल भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल एस के कार्यवाहक अध्यक्ष हैं। उनकी पत्नी एवं दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल केंद्र में मंत्री हैं।

‘मुख्यमंत्री जी आवश्यक समझें तो आरोपों की सीबीआई से जांच करा लें’

आशीष ने अपने पोस्ट में लिखा… ‘मीडिया और सोशल मीडिया पर मेरी राजनीतिक हत्या करने के लिए साज़िश के तहत तथ्यहीन और अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं। मेरे मंत्रित्व काल में प्राविधिक शिक्षा विभाग में वंचित वर्ग से आने वाले कार्मिकों के हितों की रक्षा के बारे में पूरे उत्तर प्रदेश को पता है।’ उन्होंने आगे लिखा…’सांच को आंच क्या! माननीय मुख्यमंत्री जी अगर आवश्यक समझें तो आरोपों की सीबीआई से जांच करा लें। मैं तो यहां तक कहता हूँ कि दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए लगे हाथ बतौर मंत्री अब तक मेरे द्वारा लिए गए एक-एक निर्णय की भी सीबीआई से जांच करा लें।’

बोले… सब को पता… इसके पीछे कौन है! आरोपों पर भड़के

आशीष पटेल ने ये भी लिखा… ‘सब को पता है कि इसके पीछे कौन है। आगे और भी ऐसे आरोप लगेंगे। ऐसे मिथ्या आरोपों से डरने वाले कोई और होंगे।अपना दल (एस) वंचितों के हक़ की लड़ाई से पीछे नहीं हटने वाला।’ उन्होंने आगे लिखा कि सामाजिक न्याय की जंग के लिए अपना दल एस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व व गृहमंत्री अमित शाह जी के सानिध्य में 2014 में NDA का अंग बना था। प्रधानमंत्री जी का जिस दिन आदेश होगा बिना एक सेकेंड देरी के मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button