Uttar Pradesh

UP पुलिस : गिरफ्तारी के समय सब कुछ होगा पारदर्शी और रिकॉर्ड में… डीजीपी का आदेश

लखनऊ, 2 जुलाई 2025:

यूपी पुलिस अब अगर किसी को गिरफ्तार करेगी तो उससे जुड़ी हर जानकारी रिकॉर्ड में होगी और सब कुछ साफ-साफ लिखा जाएगा। यह कदम यूपी के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने उठाया है जिससे किसी भी आम आदमी के साथ गलत व्यवहार न हो और उसके अधिकार का हनन न होने पाए।

डीजीपी ने गिरफ्तारी और तलाशी से जुड़े दस्तावेजों (मेमो) का नया फॉर्म जारी किया है। इसमें साफ कहा गया है कि किसी को भी गिरफ्तार करना उसके मौलिक अधिकारों को छूता है, इसलिए कानून के मुताबिक पूरी प्रक्रिया का पालन जरूरी है। यह बदलाव एक समिति की रिपोर्ट के बाद किया गया है। इसका मकसद पुलिस की कार्रवाई में पारदर्शिता लाना और आम जनता के अधिकारों की रक्षा है।

गिरफ्तारी व तलाशी के संबंध में निर्देश

-गिरफ्तारी मेमो में नया कॉलम : अब जब किसी को पकड़ा जाएगा, तो एक तय अधिकारी को इसकी जानकारी देनी होगी और यह सूचना मेमो में दर्ज करनी होगी।

-थाने और जिले में एक खास अधिकारी : हर थाने और जिले में एक ऐसा अधिकारी नियुक्त किया जाएगा जो यह देखेगा कि गिरफ्तार लोगों की पूरी जानकारी जैसे नाम, पता आदि सही तरीके से दर्ज हो।

-तलाशी मेमो में भी पूरी जानकारी जरूरी : अगर किसी के पास से कोई सामान बरामद होता है, तो उसका जिक्र भी साफ-साफ कागज पर होगा।

-पारदर्शिता पर जोर : डीजीपी कार्यालय ने कहा है कि पुलिस को हर काम नियमों के मुताबिक करना होगा ताकि किसी की भी आजादी पर गलत तरीके से असर न पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button