लखनऊ, 13 अगस्त 2025:
यूपी की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी से मंगलवार को सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों के ऑफलाइन स्थानांतरण से जुड़ी समस्याओं, आर्थिक एवं मानसिक उत्पीड़न और कठिनाइयों के बारे में मंत्री को अवगत कराया।
इस दौरान शिक्षा मंत्री ने आश्वस्त किया कि ऑफलाइन स्थानांतरण पर विचार चल रहा है। इसे 25 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ. आरपी मिश्र ने बताया कि 10 अगस्त को हुई संगठन की बैठक में निर्णय लिया गया था कि यदि 20 अगस्त तक ऑफलाइन स्थानांतरण नहीं किए गए तो 22 अगस्त को शिक्षा मंत्री का घेराव किया जाएगा। इसी परिप्रेक्ष्य में मंत्री ने संघ पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया।
मुलाकात के दौरान संगठन के अध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी, विधान परिषद में शिक्षक दल के नेता एवं एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी, प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र, महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा, प्रदेशीय मंत्री डॉ. आरके त्रिवेदी और विश्वजीत सिंह उपस्थित रहे।