Uttar Pradesh

UP : शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदलीं : दूल्हे समेत 8 बारातियों की सड़क हादसे में मौत

संभल, 5 जुलाई 2025:

यूपी के संभल में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दूल्हे समेत आठ बारातियों की मौत हो गई। यह हादसा मेरठ-बदायूं हाईवे पर जुनावई क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज के पास हुआ, जब बरातियों से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर विद्यालय की दीवार से टकरा गई। हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक संभल के हरगोविंदपुर गांव निवासी सुखराम के बेटे सूरज पाल (20) की शादी बदायूं जिले के बिल्सी क्षेत्र के सिरसौल गांव में तय हुई थी। शुक्रवार देर शाम बारात रवाना हुई, जिसमें कई गाड़ियां शामिल थीं। इनमें से एक बोलेरो पीछे रह गई, जिसमें दूल्हा सूरज समेत 10 लोग सवार थे।

जुनावई के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर जनता इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह घायलों को बाहर निकाला और नजदीकी सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया।

इन लोगों की हादसे में गई जान

सूरज पाल (20) – दूल्हा
कोमल (15) – दूल्हे की बहन
आशा (26) – दूल्हे की चाची
ऐश्वर्या (3) – चचेरी बहन
सचिन (22) – चचेरा मामा, हींगवाड़ी, बुलंदशहर
मधु (20) – सचिन की पत्नी
गणेश (2) – ममेरा भाई, खुर्जा, बुलंदशहर
रवि (28) – वाहन चालक, हरगोविंदपुर

घायल हिमांशी और देवा को गंभीर हालत में अलीगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस भीषण हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। गांव में शोक की लहर है और पीड़ित परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button