BusinessUttrakhand

उत्तराखंड: विधानसभा बजट सत्र 18 से 24 फरवरी तक

देहरादून, 8 फरवरी 2025

उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 18 से 24 फरवरी तक आहूत किया जाएगा। सदन की कार्रवाई के पहले दिन यानी 18 फरवरी को सुबह 11 बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इसके बाद सदन की कार्रवाई अगले दिन यानी 19 फरवरी की सुबह 11:00 के लिए स्थगित कर दी जाएगी। विधानसभा बजट सत्र के लिए कार्यक्रम भी जारी कर दिए है।

18 फरवरी से शुरू हो रही विधानसभा बजट सत्र कई महीने में बेहद खास रहने वाली है।
क्योंकि विधानसभा बजट सत्र के दौरान सख्त भू कानून भी धामी सरकार लागू कर सकती है। बता दे की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही विधानसभा बजट क्षेत्र के दौरान सख्त भू कानून लाने की बात कह चुकी है। जिसके दृष्टिगत भू कानून में संशोधन का प्रारूप तैयार करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी अपना काम पूरा कर चुकी है।
तो वही, राजस्व विभाग, भू कानून में संशोधन किए जाने संबंधित विधेयक तैयार कर रही है। जिस पर मंत्रिमंडल की मुहर लगने के बाद विधानसभा बजट सत्र के दौरान विधेयक को सदन के पटल पर रखा जाएगा।

विधानसभा बजट सत्र के लिए रूपरेखा तय
18 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा।
19 फरवरी को अध्यादेशों को सदन के पटल पर रखा जाएगा। राजपाल के अभिभाषण पर विधानसभा सदस्य धन्यवाद प्रस्ताव देने के साथ ही चर्चा करेंगे। इसके बाद विधाई कार्य होगे। 20 फरवरी को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा और पारित किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय- व्ययक/बजट का प्रस्तुतिकरण होगा। 21 फरवरी को आय-व्ययक पर सामान्य चर्चा होगी। विभागवार अनुदान की मांगों का प्रस्तुतीकरण के साथ विचार और मतदान होगा। इसके साथ ही विधाई कार्य और असरकारी कार्य होंगें। 22 और 23 फरवरी को राजकीय अवकाश रहेगा।
24फरवरी कोआय-व्ययक पर सामान्य चर्चा होगी। विभागवार अनुदान की मांगों का प्रस्तुतीकरण के साथ विचार और मतदान होगा। साथ ही विधाई कार्य होंगे। इसके बाद विनियोग विधेयक की पुर:स्थापना/ प्रस्तुतीकरण पर विचार और पारित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button