योगेंद्र मलिक
देहरादून, 2 जनवरी 2026:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के विभिन्न जिलों में विकास कार्यों को रफ्तार देने के लिए 160.54 करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी दी है। इसमें सिंचाई परियोजनाएं, सड़कों का चौड़ीकरण, मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने के उपाय और आपदा प्रभावित जिलों में संचार सुविधाओं का विकास शामिल है।
मुख्यमंत्री ने नाबार्ड के वित्त पोषण से जुड़े सिंचाई विभाग की 16 योजनाओं के लिए 53.68 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इन योजनाओं से किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा मिलेगी और खेती को मजबूती मिलेगी।
इसके अलावा उधम सिंह नगर जिले के किच्छा विधानसभा क्षेत्र में नगला-किच्छा मोटर मार्ग (राज्य मार्ग-44) के 4.850 किलोमीटर से 12.600 किलोमीटर तक के हिस्से को दो लेन से चार लेन करने के लिए 80.63 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। इससे क्षेत्र में यातायात सुगम होगा और सड़क सुरक्षा बेहतर होगी।
मुख्यमंत्री ने मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए वन विभाग को जरूरी उपकरण उपलब्ध कराने और अन्य कार्यों के लिए 11 करोड़ रुपये राज्य आपदा मोचन निधि से स्वीकृत किए हैं।
आपदा की दृष्टि से संवेदनशील पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और बागेश्वर जिलों में पुलिस संचार नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 15.23 करोड़ रुपये की राशि भी राज्य आपदा मोचन निधि से मंजूर की गई है। इससे आपदा के समय राहत और बचाव कार्यों में तेजी आएगी।






